Naveen Jangdey पामगढ़-पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड़ में पामगढ़ से जांजगीर की तरफ जा रही एक कार चालक ने सड़क पर कर रहे युवक को ठोकर मार दी और मौके से वाहन सहित फरार हो गया है।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ग्राम सिर्री निवासी सूरज लहरें पिता भरत लहरें की शादी ग्राम कुटराबोड़ के हरि बंजारे की बेटी के साथ हुआ था। सूरज अपने ससुराल आया हुआ था और शाम को किसी काम से घर से बाहर निकला था,तभी सड़क पर करते हुए कार की चपेट में आ गया।मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे पामगढ़ CHC पहुँचाया,युवक की स्थिति गंभीर होने से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रिफर कर दिया है।