पामगढ़ – पामगढ़ नगर के अंदर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा आज लगातार दूसरे कार्यालयीन दिवस किया गया , सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्रशासन ने कुछ दिन पहले शुरू कर दी थी। अतिक्रमण में रोड की चौड़ाई कम होने से तहसील चौक से लेकर चंडीपारा तक रोज जाम की स्थिति बनी रहती है।
19 जून को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पामगढ़ के सभी व्यापारियों और राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें सभी व्यापारियों ने सड़क के बीच से 35 फीट में निर्मित नाली तक सभी प्रकार के कब्जा हटाने के लिए सहमति प्रदान किए थे।जिसके बाद एसडीएम ने 10 वरिष्ट व्यापारियों की टीम गठित कर स्वस्फूर्त कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया गया था।
10 सदस्य व्यापारी दल द्वारा 2 दिन पूर्व आग्रह मार्च निकालकर सभी व्यापारियों को नाली के ऊपर से सभी प्रकार के कब्जा हटाने के लिए अनुरोध किया था लगभग 80% व्यापारियों ने नाली के ऊपर से अपने सभी प्रकार के कब्जे हटा दिए थे लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था तब शुक्रवार के बाद आज दूसरे दिन राजस्व अधिकारियों की टीम द्वारा नाली के ऊपर से सभी प्रकार के कब्जा हटाने की कार्यवाही तीन जेसीबी लगाकर की जा रही है।