पामगढ़- स्व.राकेश भारद्वाज की 38वें जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पामगढ़ हो रहा है। इस आयोजन को राकेश भारद्वाज स्मृति आयोजन समिति और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में लगाया जाएगा।
गौरतलब हैं कि युवा उद्यमी राकेश भारद्वाज का कोरोना वायरस के दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया था। शिविर में रक्तदान का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकेगा। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सुरक्षित रूप से रक्तदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी,आयोजन समिति ने शिविर में भाग लेकर बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए क्षेत्र के लोगो से अपील की है।