महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस बिजली खंभे से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई।
आठ लोगों ने किसी तरह बस की खिड़की से निकलकर जान बचाई। हादसा रात करीब 2 बजे बुलढाणा जिले के पिंपलखुटा गांव के पास एक्सप्रेसवे पर हुआ। हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है।उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। हादसे में 3 बच्चों की भी मौत हुई है।