Team@News Dastak- प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के निर्देश पर संचालक,भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ द्वारा कोरबा जिले को छोड़कर सभी 32 जिले के कलेक्टरो को 4 अगस्त तक डीएमएफ से जुड़ी जानकारी 7 बिंदुओं में रायपुर भेजने को कहा गया है। इस पत्र के मुताबिक वर्ष 2016 से अब तक डीएमएफ द्वारा किए गए खर्च की जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरबा जिले में ईडी ने डीएमएफ में जांच की कार्यवाही की थी ,सूत्रों के अनुसार उसी जांच के आधार पर 7 बिंदुओ में सभी कलेक्टरो से जानकारी मंगाई गई है। जिलों के डीएमएफ में ईडी को बड़ी गड़बड़ी की आशंका से जानकारी मंगाई जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले और कोयला घोटाले के बाद ईडी की जाँच अब डीएमएफ की ओर मुड़ गई है। ईडी बड़े जगहों पर कार्यवाही के साथ ही छोटी-छोटी जगहों पर भी कार्रवाई कर रही है,गुरुवार को ईडी ने कोरबा जिले के दो सब रजिस्ट्री ऑफिस में जांच की इसके अलावा पूर्व पार्षद सहित तीन कारोबारियों को भी जांच के दायरे में लिया गया। माना जा रहा है कि यह जांच भू-अधिग्रहण के मुआवजे में गड़बड़ी को लेकर की जा रही है।