Team@News Dastak रायपुर। सतनामी फिल्म प्रोडक्शन के निर्मातागण डॉ. जे. आर. सोनी, बाबा पात्रे एवं संतोष कुर्रे द्वारा निर्मित “सतनाम सतगुरु” फिल्म शुक्रवार से राजधानी के श्याम टॉकीज में नियमित रूप से प्रारंभ हुई।
गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर आधारित यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली पहली चलचित्र है, जिसे देखने पूर्व मंत्री व मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले जी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंकर लाल टोडर, लोकगायक गोरेलाल बर्मन, सुंदरलाल लहरे, आर.के.गेंदले, चेतन चंदेल, सुंदर लाल जोगी, आर.के. पाटले, राजेंद्र बेरवंस, डॉ देवेश डहरिया, डॉ. ताम्रध्यक्ष पात्रे, लखनऊ से बाबा कमलेश दास, पुष्परेखा पात्रे, परमेश्वरी त्रिवेंद्र सहित सैकड़ों लोग पहुंचे।
सतनामी समाज के दर्शक आज सुबह से ही टॉकीज में जुटने लग गये थे, धीरे-धीरे भारी भीड़ उमड़ने लगी जो आखिरी दौर तक जारी रही। प्रवेश द्वार पर फिल्म के निर्मातागण डॉ. जे. आर. सोनी, बाबा पात्रे व संतोष कुर्रे सपरिवार छालीवुड के कलाकारों को साथ लेकर मुख्य गेट में सभी दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे।
02 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म में गुरु घासीदास जी को जन्म से लेकर विवाह ,तपस्या में लीन होने व उनकी महिमाओ सहित 07 संदेश व 42 अमृतवाणियों के सभी संदेशों को चरितार्थ करते हुए उनके अंतर्ध्यान होने तक के प्रसंगो को बखूबी दिखाया गया है।
फिल्म की शूटिंग गिरौदपुरी धाम,भंडारपुरी धाम, तेलासी पुरी धाम, बाराडेरा धाम सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा में की गई है, फ़िल्म के गीत भी शिक्षाप्रद है। फिल्म में कई जगह बेहद मार्मिक व भावुक सीन है। फिल्म के दौरान बीच-बीच में दर्शकगण गुरु घासीदास जी की जयकारा के साथ “जय- जय सतनाम” की लगातार जयघोष करते रहे।
कई दर्शक खास-खास सीन को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। फिल्म से लोग इतनी काफी प्रभावित हुए कि फिल्म समापन के बाद भी उठने को तैयार नहीं थे और तुरंत एक बार फिर से फिल्म देखने को आतुर नजर आए। आज इस फिल्म को राजधानी सहित कोरबा, बलौदाबाजार व भाटापारा में एक साथ शुरुआत की गई।