पामगढ़- विधायक इंदू बंजारे ने शनिवार को पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपए के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया। विधायक इंदू बंजारे ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी, जिसको देखते हुए ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। भूमिपुजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित डहरिया, शत्रुघ्न नेताम , राजेश लहरें, रंजीत कुर्रे, कलीराम खूंटे, राजकुमार रत्नाकर, नरसिंह गोंड सहित भूमिपूजन ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बसपा कार्यकर्ता शामिल थे।
इनके ग्राम पंचायतो में किया गया भूमिपूजन
ग्राम कुटीघाट के शासकीय मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत राशि 16 लाख रुपए, ग्राम कोनारगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 8 लाख रुपए, ग्राम सिल्ली के शासकीय मिडिल स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 16 लाख रूपये, ग्राम महका के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत राशि 16 लाख सी,सी,रोड निर्माण लागत राशि 5 लाख ग्राम खरगहनी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत राशि 16 लाख रूपये, ग्राम मेकरी के शासकीय मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 16 लाख रूपये,
सी,सी,रोड निर्माण कार्य लागत राशि 12 लाख का भुमिपुजन किया गया।