छग- कांकेर जिले में यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी सदस्य विप्लव सिकंदर ने महाराष्ट्र के एटापल्ली निवासी रोहित मंगू कोरसा के साथ मिलकर 20% की कमीशन पर नक्सलियों के 2000 रुपये के नोट बैंकों से बदलकर नक्सलियों को वापस कर रहे थे। इसी बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने इन दोनों युवकों को नाकेबंदी कर पकड़ा बैंक की तलाशी करने पर 28 लाख रुपए नगद के साथ पकड़े गए, जिसमें से लगभग 12 लाख रुपए के नोट 2000 रुपये के थे बाकी,और बाकी रकम को बैंकों से बदल चुके थे।