पामगढ़। जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को ग्राम पंचायत खोरसी में जल जीवन मिशन के अंर्तगत जल प्रदाय हेतु पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर पर वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान सीताराम यादव जनपद सदस्य (प्रतिनिधि),सरपंच खीखराम चौहान ,उपसरपंच प्रशांत कुमार दुबे ,सचिव मोहनलाल साहू, रोजगार सहायक विवेकानंद यादव,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष केशव साहू व सदस्य समस्त पंचगण ग्रामवासी,जोहान लाल पटवा,कृष्ण,खोयासु साहू सुपरवाइजर जल जीवन मिशन मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।