Team@News Dastak-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने हेतु बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने योजना का घोषणा किया था। उच्च शिक्षा संचालनालय ने पत्र लिखकर शासकीय महाविद्यालय के सभी प्राचार्य को छात्र-छात्राओं की जानकारी निर्धारित प्रारूप में मांगी है।
आदेश के अनुसार शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज के प्राचार्य को 28 अगस्त तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है।