Pankaj Kurre@News Dastak-राज्य निर्वाचन आयोग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में एसडीएम आर के तम्बोली ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु आयोजित विशेष शिविर में ग्राम पकरिया के 02 मतदान केन्द्र, महका 01 मतदान केन्द्र, राहौद 05 मतदान केन्द्र, पामगढ़ 05 मतदान केन्द्र मतदान कुल 13 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मदतान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ को योग्य नागरीक का नाम सावधानीपूर्वक शत प्रतिशत जोड़ने, मतदान केन्द्र के आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया गया एवं विशेष शिविर में आये फार्म के संबंध में जानकारी लिया,जिसमें कुल 13 मतदान केन्द्रों में नाम जोड़ने के 27 फार्म, नाम काटने के 03 फार्म व त्रृटि सुधार के 08 फार्म पाया गया। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान भवन, शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि को भी विशेष रूप से देखा गया एवं निर्देश साफ सफाई हेतु दिया गया। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के साथ- साथ ग्राम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ का निरीक्षण किया गया। स्कूल में जाकर बच्चों से अध्यापन के बारे में पुछताछ किया गया एवं कक्षा में फैले गंदगी को नियमित साफ सफाई कराने प्राचार्य को फटकार लगाते हुए कड़ा निर्देश दिया गया। ग्राम पकरिया, महका एवं राहौद में स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति को देखा गया एवं नियमित उपस्थिति हेतु निर्देश दिया गया साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का मीनू के अनुसार गरम भोजन देने निर्देश दिया गया।