Pankaj Kurre@News Dastak– पामगढ़ विधानसभा (अजा) सुरक्षित सीट से टिकट की दावेदारी करते हुए 8 दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है, जीवन लाल मनहर पुर्व सरपंच ग्राम पंचायत खोरसी ने सबसे पहले अपनी दावेदारी पेश कर ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन पत्र सौंप दिया है। उसके दुसरे दिन 7 और दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौपा है ।
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को 6 दिन का समय दिया है, दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना होगा, कमेटी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी और फिर जिला कांग्रेस कमेटी इन नामों को पीसीसी को भेजेगी, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि इस प्रक्रिया से आने वाले नामों पर ही टिकट के लिए विचार होगा,दिल्ली या फिर ऊपर से दावेदारी करने वाले किसी भी नाम पर पार्टी विचार नहीं करेगी।
पामगढ़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने बताया कि पीसीसी के निर्देश के बाद निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दे रहे हैं, इस समय पामगढ़ के लिए 8 उम्मीदवार फार्म जमा कर चुके हैं ग्राम पंचायत खोरसी के पुर्व सरपंच जीवन लाल मनहर ने सबसे पहले उम्मीदवारी का आवेदन जमा किया है। फार्म जमा करने वालो में सरोज सारथी , गोरेलाल बर्मन, राजेश भारद्वाज, प्रमिला सूर्यवंशी, लखन लाल सहीस, जे. पी. बघेल, ए .आर बंजारे इनमें पूर्व प्रत्याशी, वकील ,समाजिक कार्यकर्ता ,कांग्रेस नेता पूर्व रिटायर प्रिंसिपल का नाम शामिल है।