तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हादसा
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन में पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस में आग लग गई। यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह 5:15 बजे ट्रेन में आग लगने की सूचना अधिकारियों को मिली, तब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे इसकी आशंका दक्षिण रेलवे व्यक्त की है और इसी वजह से आग लगने आशंका जताई जा रही है। मदुरै के कलेक्टर ने हादसे में 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कालेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है।