Pankaj Kurre @News Dastak पामगढ़– पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेउभाटा में एक टैंकर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है, लगभग 4 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोसला निवासी संतोष विश्वकर्मा की पत्नी रामप्यारी विश्वकर्मा अपने ग्राम कोसला से अपनी छोटी बेटी तनु उम्र 7 वर्ष के साथ अपने मायके ग्राम डोड़की तहसील मस्तूरी अपने भाइयों को राखी पहनाने के लिए निकली थी, ग्राम मेउभाटा से बस पकड़कर डोड़की पहुंची और अपने भाइयों को राखी पहना कर वापस लगभग दोपहर 3:00 बजे ग्राम मेउभाटा में बस से उतरी, तभी ओवरटेक कर रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बच्ची छिटककर दूर जा गिरी, जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामवासियों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर स्टेट हाईवे को ग्राम में मेउभाटा में जाम कर दिया, लगभग 4 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हो गया है।घटना के बाद शव से लिपटकर रोती हुई बच्ची की माँ
मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम द्वारा पीड़ित परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, टैंकर मलिक ने भी आर्थिक सहायता की है। पामगढ़ एसडीएम आर के तंबोली, तहसीलदार प्रियंका बंजारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, डीएसपी शैलेश पांडे, थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी सहित पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहे।
चक्काजाम के दौरान मौके पर मौजूद रहे पामगढ़ विधानसभा के छाया विधायक गोरेलाल बर्मन और सरपंच संघ पामगढ़ के अध्यक्ष नीरज खूंटे द्वारा भी पीड़ित परिवारजनों को आर्थिक सहायता दी गई है। कांग्रेस नेता अजय दिव्य का चक्काजाम समाप्त करने में सहयोग रहा।इस दौरान भाजपा नेत्री मंजूलता टण्डन भी मौजूद रहीं।