Pankaj kurre@News Dastak पामगढ़ | पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोझनडीह में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों ने इसकी सूचना पामगढ़ थाना में दी है सुचना पर मौके पर पामगढ़़ पुलिस टीम पहुंच चुकी है । शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोझनडीह निवासी मदन लहरे पिता साखीराम लहरे उम्र 35 वर्ष अपने घर में अकेला रहता था। मृतक के माता-पिता पामगढ़ में रहते थे आज सुबह जब मृतक के पिता गांव रोझनडीह गए तब उसका पुत्र फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। ग्रामीणों ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई इसे देखने के लिए घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है मामले में पुलिस की जांच जारी है।