Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़। स्वच्छ भारत अभियान एमसीवाईएम (मलंकारा कैथोलिक यूथ मूवमेंट) पामगढ़ टीम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें अस्पताल परिसर के चारों तरफ घास, कूड़ा करकट और गंदगी को साफ सफाई कर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। एमसीवाईएम शिरो मलंकरा कैथोलिक मिशन पामगढ़ का एक हिस्सा है जिसके द्वारा आए दिन सामाजिक कार्य में रुचिपूर्वक हिस्सा लिये जाते रहा है । जिसका एक उदाहरण ये स्वच्छ भारत अभियान है, इस कार्य के द्वारा मिशन का एक प्रयास है लोगों को समाज व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।इस कार्यक्रम में एमसीवाईएम डायरेक्टर रेव. फादर निजो जॉय जॉर्ज, सिस्टर एनिमेटर – रेव. सिस्टर तीर्था और रेव. सिस्टर कीर्ति, अध्यक्ष – रामलखन जाहिरे (ब्र. विश्वाश), महासचिव – नम्रता दिनकर, कोषाध्यक्ष – शालू दिनकर, मिशन समन्वयक – आरती कुर्रे, सिंडिकेट सदस्य-ओमप्रकाश कुर्रे, सिंडिकेट सदस्य – आनंद रत्नाकर, सदस्य – सूरज कांत, सदस्य – राहुल जाहिरे, सदस्य – पीयूष खूँटे, सदस्य – देविश बर्मन, सदस्य – मानसी कुर्रे, सदस्य – भारती जाहिरे, सदस्य – ब्रदर एलोशियस शामिल थे।