News Dastak

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, पामगढ़ में मॉडल जैतखाम का हुआ शिलान्यास एवम भूमिपूजन

Team@News Dastak पामगढ़ | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सतनामी बाहुल्य विकासखंड मुख्यालयो में मॉडल जैतखाम की स्थापना की घोषणा की थी। जिस परिपेक्ष में आज पामगढ़ विकासखंड मुख्यालय सहित 82 विकासखंड में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद पंचायत कार्यालय पामगढ़ के सभाकक्ष में मॉडल जैतखाम की स्थापना का शिलान्यास मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। मॉडल जैतखाम 25 लाख रुपये की लागत से पामगढ़ के सद्भावना भवन के पीछे प्रस्तावित स्थल पर निर्मित होगा। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल शिलान्यास होने के पश्चात समाज के प्रमुखजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीगण और विकासखंड के गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रस्तावित स्थल पर विधि विधान के पूजा कर भूमिपूजन किया गया। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में इन्दू बंजारे विधायक पामगढ़, गोरेलाल बर्मन(छाया विधायक), राघवेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पुष्पा पाटले सदस्य बाल संरक्षण आयोग, पुनीता प्रजापति सदस्य माटीकला बोर्ड, रमेश पैगवार सदस्य अ.जा. आयोग, हरप्रसाद साहू सदस्य श्रम कल्याण मंडल, शेषराज हरवंश सदस्य मनरेगा परिषद, राजकुमार पटेल अध्यक्ष जंप., मनीष सिंह चंदेल उपाध्यक्ष जंप., रमेश खरे सदस्य जनपद पंचायत पामगढ़, नीरज खुंटे अध्यक्ष सरपंच संघ पामगढ़, तेरसराम यादव,सरपंच पामगढ़ एवं समाज से प्रमुख विभीषण पात्रे अध्यक्ष सतनामी/सूर्यवंशी समाज तहसील पामगढ़, शत्रुहन रत्नाकर उपाध्यक्ष, महराजलाल टंडन सहसचिव, हरवंश कुर्रे सहसचिव, कमला प्रसाद खुंटे संरक्षक, हीरा प्रसाद खरे संरक्षक, मनोज खरे संरक्षक, ललित नारंगे संरक्षक, दूजेराम ज्योति संरक्षक, रामदयाल दिनकर संरक्षक, धनाराम डहरिया संरक्षक, चैतराम देव खटकर सलाहकार, अश्वनी कुर्रे सलाहकार, रंजना टंडन जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, डमरू प्रसाद मनहर पूर्व जिलाध्यक्ष, रोहित रत्नाकर एवम ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर, आर के खुंटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,आकांक्षा पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर / मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. पामगढ, कर्मचारीगण, सचिवगण अन्य गणमान्य समाज प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया हुआ। वहीं प्रस्तावित स्थल पर भूमिपूजन कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा कर भूमिपूजन किया गया, शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम में उक्त अतिथियों के साथ अजय दिब्य, शकुंतला खरे, के बी यादव, लव तिवारी, किरण भारती अनन्त, दिनेश थवाईत, राजेश भारद्वाज, घासीराम चौहान,  मंजू टंडन सरपंच ग्राम पंचायत महका, विभा मनहर, सरपंच ग्राम पंचायत भुईगांव, हृदय प्रकाश अंनत, शिवदयाल खरे, टिंकू जांगड़े, माखन आरले सहित बड़ी संख्या में समाजजन सहित बाबा गुरुघासीदास जी के अनुयायी मौजूद थे।

News Dastak
Author: News Dastak

Leave a Comment

The specified slider is trashed.

error: Content is protected !!