Team@News Dastak पामगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज देर शाम अपनी पांचवी सूची जारी की जिसमें 27 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। पामगढ़ से पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन, रायगढ़ से पूर्व मेयर मधु बाई किन्नर और बिल्हा से नेहा भारती सहित 27 प्रत्याशी की अधिकृत सूची जारी की है ।गौरतलब है कि पामगढ़ से दो बार कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके गोरेलाल बर्मन को जेसीसीजे ने पार्टी का दामन थामने के चंद घंटे बाद उन्हें पामगढ़ से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। पुर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जब तक कांग्रेस पार्टी में रहे गोरेलाल बर्मन की गिनती उनके खास समर्थको में होती थी।इधर गोरेलाल बर्मन के आज जेसीसीजे में शामिल होते ही उनके बेहद करीबी समर्थक माने जाने वाले दिनेश कुमार थवाईत ने कांग्रेस के ब्लॉक महामंत्री पद से अपना इस्तीफा नवल सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ अध्यक्ष को भेज दिया है।
लगातार चुनावी खबर के लिए हमारे न्यूज़ दस्तक न्यूज़ से जुड़े रहिए…….