Team@News Dastak पामगढ़। जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर के शबरी पुल में तैनात एसएसटी टीम ने बीते शुक्रवार की शाम-रात को चेकिंग के दौरान कार वाहन से 4 लाख से अधिक नगद रकम बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शबरी पुल पर तैनात जांच टीम ने गुजर रही कार क्रमांक सीजी 10 एएक्स 3141 को रोका और वाहन की तलाशी ली, कार वाहन में नगद रकम 4 लाख 65 हजार 850 रूपये मिले, जिसके संबंध में कार में सवार रामचंद्र वाधवानी उम्र 45 वर्ष और राजेश कसेर उम्र 53 वर्ष से नगद रकम के संबंध में जब जांच दल की टीम ने पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नही मिला।
जांच टीम द्वारा धारा 91 के तहत वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर धारा 102 के तहत रकम जप्ती की कार्रवाई की गई।जप्त रकम की जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं जीएसटी विभाग को भेजी गई हैं।