News Dastak

CG ELECTION : भाजपा ने घोषणा पत्र किया जारी, ₹3100 प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी सहित कई लोक-लुभावन वायदे किए

Team@News Dastak रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर किया। घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया कि ये तीन महीने में तैयार हुआ। 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है। इसमें 35 सदस्य थे, समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है, 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया।

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है, हमनें इस राज्य की स्थापना की थी, विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को पंद्रह साल बीजेपी की सरकार ने बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया, अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था, उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है, छत्तीसगढ के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं, उन्होंने कहा, “मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला उन्होंने मुझे बताया कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है, हमारी सरकार ने छत्तीसगढ में तेजी से विकास किया था”

भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की कुछ मुख्य घोषणाएं

  • 3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जाएगा,1 क़िस्त में ही पूरा पैसा दिया जाएगा
  • प्रत्येक जनजातीय परिवार को दो बकरियां दिया जाएगा
  • हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा
  • 18 लाख पीएम आवास योजना अंतर्गत घर
  • तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी
  • अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
  • आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
  • 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे, सस्ते दवाई मिलेगी
  • पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
  • दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा
  • गैस कनेक्शन 500 रुपए में दिया जाएगा
  • कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी
  • एम्स के तर्ज हर संभाग में सिम्स बनाया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा
  • अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को राम लला के दर्शन के राम लला दर्शन योजना लाएंगे।
News Dastak
Author: News Dastak

Leave a Comment

The specified slider is trashed.

error: Content is protected !!