Team@News Dastak पामगढ़ | जांजगीर जिले के पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश के इनोवा कार को ट्रेलर ने सामने से ठोकर मार दी । घटना में कार के समाने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में कांग्रेस प्रत्याशी सवार नहीं थी जिससे एक बड़ी घटना घट सकती थी। ट्रेलर चालक के नशे में होने की जानकारी सामने आ रही है।
फिलहाल घटना के बाद मौके पर हंडकंप मच गया और ट्रेलर को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर उससे घटना के बारे में पूछताछ रहे हैं। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रोजाना की तरह क्षेत्र में जनसंपर्क कर लौट रही थी जैसे ही वह कार्यालय के पास पहुचकर कार से उतरी उसके चंद मिनट बाद सामने से आ रही ट्रेलर ने रॉन्ग साइड में खड़ी इनोवा कार को ठोकर मार दी । जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।