Team@News Dastak पामगढ़ | एक युवक ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक शारीरिक समस्या से परेशान था। वह कई अस्पतालों में जाकर इलाज करवा चुका था, लेकिन आराम नहीं मिला। जिससे क्षुब्ध होकर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले मे मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के जेवरा गांव की है।
मुलमुला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिलीप कुमार प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष अपने घर के कमरे पर फांसी लगा लिया है। परिजनों के अनुसार, दिलीप कुमार काफी दिनों से पेट और सीने के दर्द से परेशान था, जिसका इलाज भी उसने कई अस्पताल व अन्य जगहों पर कराया था, लेकिन आराम नहीं मिला। इसकी वजह से वह कुछ दिनों से काफी परेशान हो गया था, पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक अपने भाई के साथ बाहर कमाने खाने गया था और दिवाली पर घर लौटा था।