Team@News Dastak पामगढ़ | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले प्रशासनिक और पुलिस अमला इसे लेकर सक्रिय है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान और लोगो में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पामगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया। बुधवार की सुबह पामगढ़ के प्रमुख चौक, चौराहों से होकर मार्च निकली।
इस दौरान पामगढ़ एसडीएम आर के तंबोली, नायब तहसीलदार विभोर यादव, पुष्पेंद्र सिंह राज, थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस के बल इस मार्च में शामिल हुए।