Team@News Dastak रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के साथ ही बाकी सभी राज्यों के मतदान समाप्ति के बाद अब न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसी एग्जिट पोल जारी कर अपना आंकड़ा पेश कर रहे हैं। इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे के हिसाब से छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, हालांकि कांटे की टक्कर में भी कांग्रेस कुछ आगे दिखाई दे रही है लेकिन वोट परसेंटेज में शेयर के हिसाब से दोनों दलों में सिर्फ एक परसेंट का अंतर है, जहां बीजेपी को 41% वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं कांग्रेस 42% वोट पाकर कुछ आगे दिखाई दे रहे हैं।गौरतलब है कि पिछले कुछ चुनाव में छत्तीसगढ़ में दोनों दलों के बीच सिर्फ एक पर्सेंट वोट शेयर का ही अंतर होता है वही सीट की बात करें तो India Today Axis My India के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान है।
आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट रहेगी। पोल के मुताबिक भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटें हासिल हो सकती है। इस तरह कांग्रेस को अपरहैंड है, लेकिन मुकाबला बेहद करीबी है। सभी न्यूज़ चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है सभी सर्वे में कांग्रेस बीजेपी से कुछ अंतर से आगे ही नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 60 सीट से अधिक जीतने का दावा किया है, वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है, दोनों ही दल अपने-अपने दावे के हिसाब से सरकार बना रहे हैं दावे की स्थिति 3 दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगी जब प्रदेश में वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे।