Team@News Dastak पामगढ़ l बिलासपुर दुर्ग और भिलाई में शराब दुकानों के पास से चखना दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई थी।
जिसके बाद आज जांजगीर जिले में भी अवैध चखना दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आज पामगढ़ में तहसीलदार की उपस्थिति में देसी विदेशी शराब दुकान के पास संचालित हो रहे चखना दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया है, साथ ही पास ही लगे कई मुर्गी दुकानों को भी हटाया गया है। इस कार्रवाई में तहसीलदार प्रियंका बंजारा राजस्व अमले सहित पुलिस बल भी मौजूद था।