Team@News Dastak पामगढ़ l जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दूल्हे को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी भी मौत हो गई। घटना स्थल पर भारी भीड़ लगी हुई है।
बलौदा के सोनी परिवार की बारात शिवरीनारायण में शादी संपन्न कराकर, दूल्हा दुल्हन समेत सभी रिश्तेदार वापस बलौदा जा रहे थे, कार क्रमांक CG11 AT6012 में दूल्हा दुल्हन समेत रिश्तेदार शिवरीनारायण से बलौदा की ओर वापस जा रहे थे तभी पकरिया जंगल के पास सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जहां घटनास्थल पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में उसकी भी मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को निकालने में जुटी हुई है, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।