Team@News Dastak पामगढ़ | गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज द्वारा 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, सात ध्वजवाहकों की अगुवाई में सतनाम भवन से शोभायात्रा निकली। इसमें जैतखंभ, डीजे, पंथी नृत्य के साथ ही अखाड़े का प्रदर्शन हुआ। समाज के लोगों ने बाबा के संदेश को याद किया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पामगढ़ बड़े ही धूमधाम से गुरु घासीदास जयंती मनाया गया। जयंती के अवसर में मुख्य समारोह सतनाम भवन में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों सहित सामाजिक बुद्धिजीवी गण उपस्थित हुए। सभी ने गुरु घासीदास जी के जीवन एवम सन्देश पर प्रकाश डालते हुये बाबाजी के बताए संदेश का अनुशरण करने की अपील की। कार्यक्रम में बाद दोपहर में डीजे के साथ सतनाम शोभायात्रा सतनाम भवन से चंडीपारा तक निकाला गया, जिसमें पामगढ़ समेत आसपास के गांव से भी लोग उपस्थित हुए जिसमें हर साल की तरह इस बार भी पामगढ़ के शोभायात्रा में जन सैलाब देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शेषराज हरवंश विधायक, पामगढ़ ने कहा की मुझे गर्व है कि मैं सतनामी समाज की बेटी, बहु हूं इस जयंती में सबके बीच मौजूद हूं। बाबाजी के संदेश को आत्मसात करने की अपील की।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे सतनामी सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष विभिषण पात्रे ने कहा यह मंच सभी छोटे बड़े व्यक्तियों को एक समान जुड़े रहने का संदेश देती है। बाबाजी के “मनखे मनखे एक समान” के संदेश को यह मंच हमेशा आत्मसात करेगा।
विशिष्ट अतिथि इंदू बंजारे (पूर्व विधायक पामगढ़) ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयकारा लगाते हुए बोली गुरु घासीदास ने 10 महत्वपूर्ण संदेश दिया है जिसमे से “मनखे मनखे, एक समान” है। यह संदेश सभी समाज को साथ जुड़े रहने का भाव व्यक्त करती है। अम्बेश जांगड़े (पूर्व विधायक पामगढ़), दुजराम बौद्ध (पूर्व विधायक पामगढ़), संतोष लहरे (विधायक प्रत्याशी पामगढ़), राघवेन्द्र प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष, जिला पंचा. जांजगीर), धरमलाल भारद्वाज (सभापति, जिला पंचा.), राजकुमार पटेल (अध्यक्ष, जनपद पंचा. पामगढ़), रमेश खरे (सभापति, जनपद पंचा. पामगढ़), नीरज खूंटे (अध्यक्ष, सरपंच संघ पामगढ़), तेरसराम यादव (सरपंच, ग्राम पंचा. पामगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए और जयंती समारोह एवं भव्य शोभा यात्रा को पूर्ण रूप से सफल बनाए।
जंयती समारोह और शोभायात्रा में कमला प्रसाद खूंटे, कनक राम जोशी, प्यारेलाल टंडन, भोलाराम भास्कर, अजय दिव्य, मुकेश रात्रे, डॉ. एच. पी. घृतलहरे, डमरू मनहर पूर्व जिलाध्यक्ष, शशीप्रताप टांडे, रजनीकांत रत्नाकर सामाजिक कार्यकर्ता, रंजना टंडन जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नर्मदा निराला ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, विभा मनहार सरपंच ग्राम पंचायत भूईगाव, मंजू टंडन सरपंच ग्राम पंचायत महका, सुशीला जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, कल्याण बर्मन, माखन आर्ले, निखिल दिव्य, राजेश बघेल, नवीन जांगड़े, उमेश प्रधान, रमेश खरे, सुभम दिनकर, राजेंद्र बर्मन, राजेश भारद्वाज उपस्थित रहे। बाबा साहब सतनाम युवा संगठन से दिनेश खरे, मनोज घोष, सिद्धार्थ कमल और सुमित रात्रे सहित युवाओं का सराहनीय योगदान रहा। समता जागृति मंच के संचालक कृष्णा रात्रे एवम साथियों द्वारा सास्कृतिक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन रोहित रत्नाकर ने किया।
कार्यक्रम को सतनामी/सूर्यवंशी समाज तहसील इकाई पामगढ़ एवं बाबा साहब सतनाम युवा संगठन ने आयोजित किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ रोहित डहरिया ने किया, वंही विभीषण पात्रे अध्यक्ष, सतनामी/सूर्यवंशी समाज ने सफल कार्यक्रम के लिए अतिथियों, आयोजकों और कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया।