Team@News Dastak पामगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्तमान विधायक मुंगेली पुन्नू लाल मोहले के समक्ष पामगढ़ के बसपा के वरिष्ठ नेता राजेश लहरे व जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा का दामन थामा है।
बता दे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नुलाल मोहले उनके जन्मदिन के अवसर पर पामगढ़ आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए तत्पश्चात भाजपाइयों ने मोहले का जोरदार स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ बसपा नेता राजेश लहरे जिनका भी आज जन्मदिन था ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ग्राम पंचायत डूडगा के सरपंच प्रतिनिधि सरयू प्रसाद पूरे ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। इन दोनों नेताओं को पुन्नुलाल मोहले पार्टी का गमछा पहनाकर ने पार्टी में प्रवेश कराया।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष, गुलाबसिंह चंदेल, पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के प्रत्याशी रहे संतोष लहरे,जिला मंत्री गुरुदयाल पाटले,प्रदेश अजा मोर्चा के महिला संयोजक मंजू टंडन,मंडल अध्यक्ष ब्यासनारायण वर्मा,मंडल महामंत्री शरद वर्मा,किसान मोर्चा के महामंत्री रामकीर्तन कश्यप,मंडल उपाध्यक्ष मनोहर शास्त्री, तविन्दर सिंह गांधी,पूर्व महामंत्री कमल साहू,मनोज घोष,रामकली डडसेना,सुखसागर ओग्रे,ओमप्रकाश राठौर सहित सैकड़ों संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।