जांजगीर-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 23 मई से 30 मई 2023 तक पंजाब प्रांत के अमृतसर तथा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू एवम मनाली में सात दिवसीय हाइक एवं एडवेंचर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिला से कुल 05 स्काउट मास्टर एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए। हाइक एवं एडवेंचर कार्यक्रम में जिला सचिव परमेश्वर स्वर्णकार, जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमति राम बाई स्वर्णकार, प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल, रोवर लीडर अनिल कुमार सिदार और मधुसूदन कैवर्त शामिल हैं। इस कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिला का प्रतिनिधित्व करने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट ने कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा जिला जांजगीर चांपा के जिला समन्वयक समस्त विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के खण्ड समन्वयक संकुल शैक्षिक समन्वयक एवम अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हाईकर्स को कलेक्टर ने किया सम्मानित
Leave a comment
Leave a comment