पामगढ़- सॉफ्टबॉल खेल अकादमी के द्वारा मिनी स्टेडियम पामगढ़ में सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का 11 जून से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में अकादमी के प्लेयर्स को सॉफ्टबॉल किंग्स, सॉफ्टबॉल वॉरियर्स, सॉफ्टबॉल पैंथर्स, सॉफ्टबॉल टाइगर चार टीम बनाकर 3–3 इनिंग का मैच खेला जाएगा।
कोच शीतल खांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि विधायक इंदु बंजारे तथा विशिष्ट अतिथि राजेश भारद्वाज, संतोष लहरे, अजय दिव्य, सन्तोष लहरे , सोनम तिवारी, चंद्रमोहन तिवारी,सागर जांगड़े , अभिषेक , निखिल दिव्य, सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत अकादमी के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियो द्वारा किया गया।