रायपुर- पटवारियों की हड़ताल को लेकर 4 दिन पूर्व राज्य सरकार ने एस्मा लगा दिया है साथ ही कलेक्टरों के द्वारा दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम भी खत्म हो गया है ऐसे में काम पर नहीं लौटने वाले पटवारियों पर कलेक्टर आज से कार्यवाही कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 15 मई से प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर हैं, हड़ताल के कारण आम जनता को जिलों में,तहसीलो के राजस्व प्रकरणों के नामांतरण,खाता विभाजन,सीमांकन, डायवर्सन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व से संबंधित मामलों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
शासन से नए दिशा निर्देश के बाद अब जाति,आय प्रमाण पत्रों के निराकरण के लिए रिकॉर्ड के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित होगा
राजस्व सचिव एन एन एक्का ने बताया कि सभी कलेक्टरों को काम पर नही लौटने वाले पटवारीयो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है, कुछ पटवारी एस्मा लगने के बाद हड़ताल से वापस लौट रहे हैं।पटवारियों की गैर मौजूदगी में कार्यों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।