कोरबा- कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा अजगरबहार के पास बालको थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, एक 28 वर्षीय युवक दर्री जेलगांव से अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था। उसी समय एक दूसरी बाइक उसकी तरफ से आ रही थी और उनकी बाइकों के बीच एक गंभीर टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में, 28 वर्षीय रामायण मंझवार की मौत हो गई है। इसके अलावा, मृतक की दो बहनें और उनकी 5 साल की बच्ची सहित तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू की गई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना की वजह स्पष्ट हो सके।