पामगढ़- पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा में राइस मिल के पास पकरिया के दो युवकों और व्यासनगर के एक युवक के ऊपर सोशल मीडिया में कमेंट के विवाद में 15 से 20 लड़कों ने जानलेवा हमला किया है।
व्यासनगर निवासी घायल युवक संजय कुर्रे ने बताया कि वह रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करता है, उसी रिल्स पर कुछ दिन पहले कॉमेंट्स में कुछ युवकों से उसका सोशल मीडिया में ही विवाद हुआ था।आज रविवार शाम को संजय अपने दो दोस्त पकरिया निवासी रामभरोस सारथी और सूरज दांडेकर के साथ राइस मिल के पास था तभी 15-20 युवक बाइकों में सवार होकर आए और चाकू,बेल्ट,रॉड और स्टिक से तीनो युवकों हमला कर दिया,मारपीट से तीनों युवकों को गंभीर चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर सभी युवक पामगढ़ के आसपास के है ,पुलिस मामले जांच कर रही है।
रील में कमेंट का विवाद,तीन युवकों पर बेल्ट,चाकू और स्टिक से हमला, 15 से 20 लड़के थे शामिल
Leave a comment
Leave a comment