रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से कल रात विधायक दल की बैठक के बाद सीएम को सौंप दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस्तीफा स्वीकार करने के लिये राज्यपाल को मंजूरी के लिए अनुशंसा के साथ पत्र भेज दिया था।
राज्यपाल ने पत्र स्वीकार कर शपथ ग्रहण का समय दिया। कल राजभवन 11 बजे सादे समारोह में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन और सरकार में फेरबदल का दौर जारी रखा है टी एस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा छोड़कर आए नंदकुमार साय को सीएसआईडीसी का चेयरमैन बनाया गया था।
उसके बाद बुधवार की रात पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटाकर उनकी जगह बस्तर सांसद दीपक बैज को पार्टी की कमान सौंप दी गई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए थे। दरअसल सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में मंत्रियों की संख्या बराबर करने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया जा रहा है सरगुजा संभाग से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तीन मंत्री थे जबकि बस्तर संभाग से कवासी लखमा एकमात्र मंत्री थे अब मोहन मरकाम को मंत्री बनाकर कर दोनों संभागों को बैलेंस करने की कोशिश की जा रही है।