मनेंद्रगढ़- जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जिले में हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी अत्यंत आवश्यक सेवाओं पर असर पड़ रहा है।यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है जो कार्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रकट करता है।आप सभी से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से अपने कार्य पर उपस्थित होवें।
कार्य पर उपस्थित न होने पर आपके ऊपर एस्मा नियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगें। उक्त कथन के संबंध में अपना जवाब दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरुद्ध एव पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।