रायपुर- पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आज राजभवन में एक सादे समारोह में मंत्री पद की शपथ ली,राज्यपाल महामहिम विश्वभूषण हरिचन्दन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे।
साथ ही मंत्री पद से इस्तीफा लेने के कारण नाराज चल रहे प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है