News Dastak Team@बलौदाबाजार- जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में एक बड़ा धमका हुआ है, जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके के कारण तीनों के शव चीथड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था और इसके कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद, मौके पर काम कर रहे कर्मचारी भयभीत होकर भागने लगे। घायलों को किसी तरह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उन्हें रायपुर भेज दिया गया है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी दीपक कुमार झा ने यह बताया है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
हादसे के बाद, प्लांट के मजदूरों ने काम बंद कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। सभी उनको प्लांट में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। प्लांट के सीनियर अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हो गए हैं, लेकिन प्लांट की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।मृतकों की पहचान उमेश कुमार वर्मा पिता रेवाराम वर्मा 25 वर्ष निवास-सरफोंगा,
शत्रुघ्न वर्मा पिता मनोहर वर्मा 27 वर्ष, निवासी- मुड़पार,
लखेश गायकवाड़ पिता रामकुमार 24 वर्ष,निवासी-कुथरौद के रूप में कई गई है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को जानकारी दी गई है। ब्लास्ट के होने के कारणों का पता नही चल सका हैं।