Team@News Dastak पामगढ़ | विकासखंड पामगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा जोगीडीपा स्कूल के गेट के सामने काफी कीचड़ हो गया है। कीचड़ के जमा हो जाने की वजह से छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं स्कूल परिसर के सामने कीचड़ होने के वजह से वहां घास भी उग गए हैं, जिसमें जीव जंतु छिपे रहते हैं जिससे छात्र-छात्राओं का डर भी सताते रहता है, और जान जोखिम में डालकर स्कूल आना जाना करते हैं। बावजूद जिम्मेदारो के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
स्थानीय निवासीयों ने बताया कि स्कूल आने जाने वाले छात्र और छात्राएं कीचड़ से होकर ही निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार छात्र कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं। खास बात यह है कि स्कूल के प्रधान पाठक सहित अन्य स्टाफ भी इसी कीचड़ से आना जाना करते है। इसके बाबजूद भी स्कूल प्रबंधन और न ही पंचायत की ओर से कीचड़ और गंदगी साफ नहीं कराई जा रही है।