Team@News Dastak पामगढ़ | पामगढ़ विधानसभा में बाहरी-भीतरी का मुद्दा अब कांग्रेस से निकल कर भाजपा में भी हावी होता नजर आ रहा है। कांग्रेस में पामगढ़ विधानसभा के स्थानीय दावेदारों ने एकजुट होकर बाहरी दावेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अब आज पामगढ़ विधानसभा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगमन हो रहा है। भाजपा के परिवर्तन यात्रा में दो केंद्रीय मंत्रीयों समेत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शिरकत करेंगे।
परिवर्तन यात्रा के स्वागत में लगे होर्डिंग्स में पामगढ़ विधानसभा से टिकट के दावेदारी करने वाले स्थानीय भाजपा नेताओं की जो होर्डिंग्स लगी हुई है, उसमें पामगढ़ विधानसभा से भाजपा के पांच स्थानीय दावेदारों ने “पामगढ़ ने ठाना है,भाजपा को जिताना है” स्लोगन लिखे होर्डिंग्स में संतोष लहरे, संजीव बंजारे, सुखराम मधुकर, मंजूलता टंडन और महाराज लाल टंडन एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि यह तस्वीर एकजुटता प्रदर्शित कर रही है, लेकिन यह होर्डिंग उस समय लगाई गई है जब पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और गुरुदयाल पाटले का नाम भी पामगढ़ विधानसभा से दावेदारों में सशक्त रूप से उभरा है, हालांकि यह दोनों दावेदार पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी ना होकर अन्य विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, इस वजह से इस तस्वीर के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पामगढ़ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी से स्थानीय दावेदारों ने एकजुट होकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित मुख्यमंत्री से मिलकर स्थानीय दावेदार को ही टिकट दिए जाने की मांग की है और इस मामले में लगातार मोर्चा खोल रखा है।इसी क्रम में कांग्रेस के युवा नेता टिंकू जांगड़े ने पामगढ़ नगर के चौक चौराहों में बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए “पामगढ़ में बाहरी प्रत्याशी का प्रवेश वर्जित” लिखकर बड़े-बड़े पाम्पलेट चिपकाए थे, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।