Team@News Dastak पामगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान भवः हेल्थ मेला का आयोजन किया गया सीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ यादव, बीएमओ एवं आर.के सुमन बीईटीओ, अमित शुक्ला बीपीएम द्वारा श्रीमति स्वाती वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला जांजगीर-चाम्पा के मार्गदर्शन से गुरुवार को विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेला में जिला स्तर से डॉ. शहबाज खाण्डा फिजीशियन, डॉ. प्रियंका जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशांत पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. आकाश राणा जनरल सर्जन, संदीप साहू पीजीएमओ एवं विकासखण्ड स्तर से डॉ सुशिल सूर्यवंशी दंत चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिये आये समस्त जन समुदाय को अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ दिया गया। जिसमे स्त्री रोग जांच 65 शिशु रोग जांच 49 नेत्र जांच 12 नाक कान गला जांच 50. डेंटल जांच 3-4 एवं अन्य गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह ब्लड प्रेसर, कैंसर, टीबी, कुष्ट बिमारियों का जांच एवं लैब जांच एक्स-रे जांच कर स्वास्थ्य लाभ लिया गया व आयुष्मान कार्ड आभा आईडी कार्ड बनाया गया साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमे 17 लोगों ने ब्लड डोनेट आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला में 514 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार विकासखण्ड के 26 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में सप्ताहिक आयुष्मान भवः हेल्थ मेला का आयोजन किया गया जिसमें गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेसर, कैंसर, टीवी, कुष्ठरोग, मातृव एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें का लाभ दिया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 सितंबर को दिल्ली से आयुष्मान भवः योजना का वर्चुअल लॉचिंग किया था। योजना के तहत नये परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। नगर स्तरीय ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा आंगनवाडी कार्यकताओं से समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक करेंगे। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड लाभार्थी अपने स्वयं के मोबाईल में आभा (स्वास्थ्य कार्ड) 3.0 एप डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे।