News Dastak Team@अकलतरा- इंदिरा वन उद्यान के सामने आज शाम लगभग 6.30 बजे दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमे एक युवक की मौत हो गई । वही दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के इंदिरा वन उद्यान के सामने आज शाम लगभग 6.30 बजे पामगढ़ सेमरिया कोसा निवासी भंवर कुमार यादव अपनी बाइक से दीपका से अपने घर सेमरिया वापस आ रहा था । इसी बीच पामगढ़ पचरी निवासी बादल डहरिया और वीरेंद्र डहरिया अपनी बाइक से पचरी से अकलतरा आ रहे थे जैसे ही वे अकलतरा वन उद्यान के सामने पहुंचे थे कि भंवर कुमार यादव और वीरेंद्र डहरिया की बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीनों बाइक सवार छिटक कर दूर जा गिरे । तीनों को गंभीर चोटें पहुंची । लोगों ने इस घटना को देखा और तुरंत 112 को कॉल किया और तीनों घायलों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । डॉक्टर ने जांच करने पर सेमरिया कोसा निवासी भंवर कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही बादल कुमार डहरिया और वीरेन्द्र डहरिया पामगढ़ पचरी निवासी दोनों युवक की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया ।