Breaking News@रायपुर- राजधानी में एससी- एसटी समुदाय के युवकों द्वारा नग्न प्रदर्शन करने के बाद अब प्रदर्शन का असर होना प्रदेश में शुरू हो गया है, जिसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पैदल मार्च कर राजभवन कूच कर राज्यपाल से भेंट कर इस मामले कार्रवाई का अनुरोध किया । जिसके बाद सरकार ने विधिवत आदेश जारी कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 20 जुलाई को इस मामले की समीक्षा करने के लिए बैठक आहूत किया है। जिसमें सभी प्रमुख विभागों से कार्यवाही के संबंध में जानकारी मंगाई गई है।
गौरतलब है कि आज विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही एससी एसटी समुदाय के युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन कर 267 व्यक्तियों जोकि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया गया था। उसके बाद 29 युवाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।