पामगढ़- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा विभाग अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग अध्यक्ष राजकुमार अंचल के निर्देशानुसार जांजगीर चाम्पा जिला कांग्रेस कमेटी अजा ग्रामीण अध्यक्ष महारथी बघेल के द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता ग्राम मुलमुला निवासी सोभनाथ टंडन कोडाभाट निवासी पुष्पेन्द्र रात्रे को ब्लाक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अजा विभाग का अध्यक्ष बनाया गया।
दोनों को नियुक्ति से युवा वर्ग में उत्साह है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पामगढ़ से कांग्रेस का विधायक बनाने के लिए हर सम्भव पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुचकर व आम जनमानस के बीच पहुँचकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन पहुचाने का काम करने की बात कही। और पामगढ़ में कांगेस से विधायक बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।