Team@News Dastak-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की रायपुर में देर रात तक चली पहली बैठा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कहा है कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे,उम्मीदवारो को 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
15 अगस्त को सभी जिलों में ध्वजारोहण के बाद सभी मंत्रियों और पदाधिकारी को रायपुर बुलाया गया था,आधी रात करीब साढ़े 12 बजे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल 8 मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा किया गया और फैसला लिया गया है।
दावेदारों के आवेदन किस तरह स्वीकार किये जायेंगे, समझिये विस्तार से
टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक कमेटी में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।
दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। दावेदारों को आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे, जिसे भरकर देना होगा।
24 अगस्त तक सभी ब्लॉको में कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर बैठक लेगी
ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी
जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आवश्यक रूप से होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।
टिकट के दावेदार लगातार राजीव भवन और चुनाव समिति के पदाधिकारियों के निवास पर पहुंचकर अपना बायोडाटा जमा कर रहे थे। इस दौरान कई नेता प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत बाकी मंत्रियों और नेताओं को अपना आवेदन सौंप रहे थे लेकिन बैठक में ये तय हो गया है कि नामों की सूची ब्लॉक स्तर से ही आएगी।
आवेदन प्रक्रिया को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है, चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को अपना पूरा ब्यौरा देना होगा कि अब तक उन्होंने कौन से काम किए हैं।
ब्लॉक और जिला के बाद प्रदेश इलेक्शन कमेटी ही देखती है, इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमिटी तक जितने भी आवेदन और उनके साथ ब्लॉक, जिला और इलेक्शन कमेटी की सिफारिश भेजी जाएंगी। तब नाम तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उस बैठक के बाद कोशिश होगी की कुछ नाम पहले जारी किए जाएं।
टीएस सिंहदेव ने कहा नेताओं का कोटा बिल्कुल नहीं चलेगा, जिताऊ कैंडिडेट को ही मिलेगा टिकट
चुनाव समिति की बैठक में शामिल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि टिकट बंटवारे के मामले में नेताओं का कोई कोटा नहीं रहेगा।जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा। खुद अपना उदाहरण देते हुए सिंहदेव ने कहा कि किसी उम्मीदवार को केवल इसलिए टिकट नहीं दीया जाना चाहिये कि वह टीएस सिंहदेव से जुड़े हैं बल्कि जीत सकने वाले को ही टिकट दिया जाना चाहिए।
चुनाव समिति की बैठक समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, समिति के अध्यक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल थे। प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख ,फूलोदेवी नेताम बैठक में शामिल रहीं ।