Pankaj kurre@News Dastak-पामगढ़ विधानसभा आरक्षित सीट से सोमवार को 29 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश कर ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर को आवेदन सौंप दिया है। रविवार को 8 अन्य दावेदारों भी ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौंप चुके हैं।
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को 6 दिन का समय दिया हैं, दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना होगा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी और फिर जिला कांग्रेस कमेटी इन नामों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि इस निर्धारित प्रक्रिया से आने वाले नामों पर ही उम्मीदवारी के लिए विचार होगा,दिल्ली या फिर ऊपर से दावेदारी करने वाले किसी भी नाम पर पार्टी विचार नहीं करेगी।
देव खोटेल
पामगढ़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने बताया कि पीसीसी के निर्देश के बाद निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दे रहे हैं, सोमवार को पामगढ़ विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवार फार्म जमा किए हैं। फार्म जमा करने वालो में देवनारायण खोटेल , अजय दिव्य , नीरज खूंटे , घांसीराम चौहान, शेषराज हरबंश, पुष्पा पाटले, शकुंतला खरे, , श्रीराम पप्पु बघेल, ज्ञानचंद खांडेकर, प्रदीप बनर्जी,कल्याण बर्मन, राजाराम बनर्जी, रविशेखर भारद्वाज, , किरण भारती, राकेश कुमार दिनकर, महेंद्र कुमार पाटले, रोमा भारद्वाज, प्रीति अजय दिव्य, रमेश खरे, डॉ अमित मिरी, डॉ. गिरीश कुर्रे ,धरम लाल बर्मन, अंजली बघेल, कपिल देव भारद्वाज, हरजीत दिवाकर, हेमंत कुमार खटकर, ज्योती नोर्गे सहित दीपेंद्र कुमार लहरें का नाम शामिल हैं। इनमें वकील ,समाजिक कार्यकर्ता ,कांग्रेस नेता पूर्व रिटायर जनपद सीईओ का नाम शामिल है।