मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से बड़ा हादसा सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में करीब 17 मजदूरों की मौत हुई है. घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना हुई, तो 35-40 कर्मचारी मौके पर मौजूद थे.घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। बाकी मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर 340 फीट गहराई में गिरा
पुल में कुल 4 पिलर हैं। तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर गिर गया। सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई लगभग 100 मीटर है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है।