Team News Dastak– छत्तीसगढ़ में जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहा है, चुनाव की तैयारी के साथ-साथ अब विरोध भी तेज होने लगा है। सभी नेतागण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदारी करने में लगे हैं, तो वहीं कुछ अन्य नेता भी अपनी सीट को छोड़कर दूसरी सीटों से दावेदारी करने में लगे हुए हैं ऐसी खबरें पूरे प्रदेश से आ रही हैं, इसी बीच नवागढ़ विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की दावेदारी का विरोध जताने कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं, जिसका विरोध शुरू हो गया है. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नवागढ़ विधानसभा में गुरु रुद्र कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाया जाए, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे बीजेपी के कद्दावर नेता और दो बार के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं,अब कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपेंगे।