Team@News Dastak जांजगीर– जांजगीर जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से शराब पीने से दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और जांच जारी है। तीन महीने में कुल आठ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाहीबाना की है। मृतकों में संत कुमार साण्डे , संजय कुमार साण्डे , जितेंद्र कुमार साण्डे शामिल है।
जानकारी के अनुसार, परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने गांव के ही एक युवक से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट मे जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। फिलहाल दो सगे भाई सहित तीन की मौत मामले में पुलिस जांच कर रही है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जिले में लगातार ऐसी घटना हो रही है. 15 मई को रोगदा में सेना के जवान समेत 3 की मौत हुई थी, इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में 2 की मौत हुई थी। अब परसाही गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है।