Team@News Dastak पामगढ़– अधिवक्ताओं ने प्रदेशभर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित 3 सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहें।
अधिवक्ता संघ पामगढ़ के अनुसार न्यायालयों में काम नहीं करने का फैसला पिछले 27 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया था। जिसमें 4 सितंबर को महाबंद करने के निर्णय पर सहमति जताई गई थी। संघ ने बताया कि अभी शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है। संघ के मुताबिक प्रदेश भर के अधिवक्ता अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन चलता रहेगा। एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद आंदोलन के दूसरे तरीके के बारे में विचार कर आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। पूर्व में सरकार के वादा करने के बाद भी अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया। इससे भारी असंतोष है।तहसील अधिवक्ता संघ पामगढ़ ने काम बंद कर एक दिवसीय महाबंद को समर्थन दिया है। वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, मृत्यु दावा राशि 10 लाख रुपए करने की मांग को लेकर पामगढ़ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान तहसील पामगढ़ के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।