Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़– विद्या निकेतन उ मा विद्यालय तथा ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में मंगलवार “शिक्षक दिवस” के दिन अवकाश घोषित कर सभी शिक्षकों ने हाथो में काला रिबन बांध कर तथा शिक्षक दिवस नही मानने का निर्णय लिया गया।
संस्था के संचालक नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ शासन के पक्षपात पूर्ण व्यवहार को देखते हुए लिया गया जहां विगत सत्र 2020-21,2022-23 से आर टी ई का पैसा नहीं आया है, कई शिक्षक ऐसे भी है जिनको पिछले 1 साल से अधिक समय से सैलरी नही मिल पा रही हैं, स्कूल चलाना कठिन हो रहा है। जबकि सरकार को बार बार सूचना देने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके विरोध में “छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन” ने दिनांक 05/09/2023 को शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के सभी प्रायवेट स्कूल को बंद रखने का आदेश आया था जिसके अनुसार संस्था के संचालक नरेन्द्र पाण्डेय प्राचार्य ए के मिरे, दीपक कुमार प्रधान, प्रशासनिक प्रभारी अखिल शुक्ला, तथा समस्त समस्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने हाथो में काला रिबन बांध शिक्षक दिवस नही मना कर विरोध प्रदर्शन किया गया।